मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, इन दिनों लगातार बीते एक पखवाड़े से बारिश का दौर जारी है। इससे आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। कई लोगों को नदी नाले उफान पर आने से अपनी जाने भी गंवानी पड़ रही है ।और रविवार को भी सुबह से बदल रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है ।वहीं शनिवार को एक बार फिर मौसम साफ रहा और लोगों को राहत दी थी। परंतु रविवार को फिर से बादलों ने अपना जिले भर में डेरा डाल दिया है। और बारिश का दौर जारी हो चुका है। जिले में पूरे सीजन मे कुल औसत बारिश 1059 के मुकाबले 60 फ़ीसदी बारिश को पार कर चुका है। विभाग ने अब तक जिले में 632 मीमी बारिश दर्ज की गई थी।जो गत वर्ष मे इसी अवधि तक 325.4 मीमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।