उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल यादव बोल रहें हैं की हमारा देश महिला प्रधान नहीं बल्कि पुरुष प्रधान है। बता रहें हैं की इनके यहाँ लगभग 95% महिला वोट डालने जाती हैं और 5% महिला नहीं जाती है। क्यूंकि वो मजदुर हैं और उनका मन्ना है की यदि हम वोट डालने जाते हैं तो हमारा एक दिन का मजदूरी नहीं मिल पायेगा जिससे की एक दिन का खाना छूट जायेगा।