उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाजीपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से फूल मोहम्मद बोल रहें हैं की ये दृष्टिबाधित हैं और मेरा मुख्या कैसा हो कार्यक्रम सुनकर अच्छा लगता है। बता रहें हैं की इनके यहाँ चुनाव के समय मुर्गा , पैसा और दारू बाटते हैं हालांकि ऐसा नहीं होना चाहियें और किसी के झांसे में नहीं आना चाहियें। हमारे घर के आस-पास वाले ऐसे जगहों पर वोट देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहियें