छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव से वीरेंदर गंधर्व मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हर समस्या का हल सरकारी कानून नहीं है बल्कि खुद के मिले संस्कार है। लड़का तथा लड़कियों दोनों को संस्कार दिए जाते है और अगर दोनों में संस्कार होंगे तो शिक्षा बेहतर होगी तथा अपने दायित्व को निभा पाएंगे।