मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ,नगर निगम आयोग ने नगर निगम के सभाकक्ष में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए नगर निगम कमिश्नर ने शहर में पेयजल परिवहन की स्थिति में और सुधार करने की हिदायत नगर निगम के कर्मचारियों को दी है। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी परिवहन के हालात बने हैं। उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए प्लान बनाकर कार्य करें। ध्यान रखें कि कोई भी क्षेत्र में पीने के पानी से वंचित ना रहे पाए। सतत् टैंकरों के माध्यम से जल सप्लाई करें और जिन बोर को सुधारा जा सकता है। उनका भी समय पर सुधार करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई जारी रखें ।क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।