मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा छिंदवाड़ा संभाग शहर पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब पेपरलेस बिजली बिल प्रदान करने की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते छिन्दवाडा पहला संभाग बन गया है। जिसमें अप्रैल महीने से लगभग 67 हजार उपभोक्ताओं को पेपर लेस बिजली बिल प्रदान किए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि,उपभोक्ताओं को सेवा बढ़ाने के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में बिजली बिल मोबाइल नंबर पर प्रदान किया जाएगा ।वहीं मोबाइल पर एक मैसेज भी दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत बिल से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।