मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, गर्मी का सितम अभी बाकी है। लेकिन इसका असर अभी जिले के 22 गांव में देखने को मिल रहा है। पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं । विभागीय अफसर इन गांव के लिए व्यवस्था बनाने में नाकाम हुए हैं।एक भी ग्रामीण क्षेत्र में परियोजनाओं से प्रभावित ग्रामीणों के लिए अब तक कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके अनुसार जिले में 1030 नल जल योजना संचालित है। जिसमें 6 ब्लॉक में 22 नल जल योजना के लंबे समय से बंद पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि, जल स्रोत सूखने की वजह से इनका ग्रामीण लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ।वहीं जल जीवन मिशन योजनाओं का भी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।