मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाले के माध्यम से बता रहे हैं कि, गेहूं की उपज को सरकारी दामों पर बेचने के लिए किसानों की परेशानी को देखते हुए, शासन ने अंतिम तिथि 10 मार्च बढ़ा दी गई। पहले 5 फरवरी पहले 5 फरवरी से शुरू हुए पंजीयन के लिए 65 फिसदी का लक्ष्य रखा था। अब तक 80 फ़ीसदी ही आस-पास ही पंजियण हो पाया है। पोर्टल में तकनीकी खामियां और आधार अपडेट में हो रही समस्याओं के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। किसान इसको लेकर तिथि बढ़ाने की मांग निरंतर कर रहे थे। और शासन ने अब अतिरिक्त समय किसानों को दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब 10 मार्च तक पंजीयन किसान करा सकेंगे। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।