मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, सौसर, पांढुर्णा, बिछुआ और मोहखेड में संतरा उत्पादन किसानों को अब विदेश से निर्यात के लायक संतरा फसल का उत्पादन करेंगे। इस संतरे की मार्केटिंग और ब्रांडिंग सतपुड़ा ऑरेंज के नाम से की जाएगी। इसके लिए जरूरी है, कि किसानों को संतरे के निरोगी पौधे मिले ताकि किसानों के बगीचे की उम्र 30 से 35 साल तक हो। बुधवार को जिला कलेक्टर ने आंचलिक अनुसंधान केंद्र चंदनगांव में टीएमसी परियोजना के तहत स्थापित संतरा नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अनुसंधान केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधों का रोपण किया। इसके बाद का निरीक्षण किया गया।