मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया चल रही है। गेहूं के उपार्जन को लेकर सरकारी दामों पर बेचने के लिए किसानों के पास पंजीयन कराने के लिए अब 6 दिन शेष रह गए हैं। फिलहाल शासन ने पंजीयन की तारीख नहीं बढ़ाई है। 5 फरवरी से शुरू हुए पंजीयन के लिए 65 हजार का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अब तक 50 फ़ीसदी के आसपास की पंजीयन हो पाया है। पोर्टल में तकनीकी खामियां और आधार अपडेट में किसानों को हो रही समस्या के कारण अब तक पंजीयन में किसानों को समस्याएं आ रही हैं। जबकि शासन ने पंजीयन को लेकर 5 मार्च तक का समय किसानों को दिया है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।