पंजाब राज्य के लुधियाना जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से फरहान बोल रहें हैं की बताया जाता है की लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार आजादी के पहले से ही है। उसपर ये बोलना चाहते हैं की १८ साल की उम्र में कोई कितना शिक्षा प्राप्त और अपने सपने को पूरा कर सकता है। इसलिए केंद्र सरकार ने जो ने जो लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाने का फैसला लिया है उसे हमे ख़ुशी -ख़ुशी मानना चाहियें। क्यूंकि हरेक किसी के घर में एक लड़की होती है जो अपने सपनो का बलिदान हमलोगो के लिए देकर अपना जीवन झोक देती है