मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, इन दिनों जिले में गेहूं उपार्जन के रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में इस बार भारी गिरावट दर्ज की गई जा सकते हैं। नई पंजीयन नीति के तहत आधार अपडेट कराने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आधार से बैंक लिंक होने की वजह से फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने वालों पर भी लगाम लग गई है ।लिहाजा इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 10% रजिस्ट्रेशन कम दर्ज किया जाएगा ।क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।