मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से परासिया के बीच की दूरी करीब 28 किलोमीटर के आसपास है। लेकिन इसमें ट्रेन से सफर करने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह ट्रेनों की रफ्तार है। जिसके कारण समय अधिक लग रहा है। वहीं दूसरी ओर स्पीड को लेकर वर्ष 2015 में छिंदवाड़ा से परासिया के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाई जाने का ट्रायल हो चुका है ।लेकिन अब तक इसी रफ्तार नहीं बढ़ी है। इस तरह में मई 2015 में छिंदवाड़ा से परासिया के बीच स्पीड रेल के लिए ट्रेन चलाई गई थी। जिसमें 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाने के बाद में 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ट्रेन चलाई जाने की अनुमति मिल चुकी है।