मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नई ट्रेनों को चलाए जाने की भले ही मांग उठाई है। लेकिन इस पर फिलहाल अमल में लाना नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को एक बार फिर ज्ञापन देकर ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है। इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों की ओर से फिलहाल नई ट्रेन को लेकर इंतजार करने की बात कही गई है। ट्रेन नहीं चलने के पीछे के कुछ मुख्य वजह कोरोना काल है। जहां पूर्वक कि जिस ट्रेन को छिंदवाड़ा तक चलाया जाता था। वह भी बंद है। इसके अनुसार जब लिंकिंग ट्रेन शुरू होगी। तब ही छिंदवाड़ा इतवारी के लिए ट्रेन शुरू होगी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।