मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से संवाददाता योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, उत्तर भारत पर बने पश्चिमी क्षेत्र के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल लगा है। हवाओं का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। तीव्र गति के अन्य पश्चिमी विक्षेप के आगामी 24 घंटे में सक्रिय होने से प्रदेश में इसका असर दिखाई देगा। जिसके चलते 4 से 6 फरवरी के बीच सर्द हवाओं से मौसम का मिजाज फिर बदला नजर आएगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।