मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में रबी की मुख्य फसल गेहूं के उपार्जन के लिए शासन ने पंजीयन व खरीदी की तारीख तय कर दी है। घोषित तिथि के अनुसार 5 फरवरी से गेहूं का पंजीयन किसान कर सकेंगे ।पंजीयन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कर सकेंगे। पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय के सुविधा केंद्रों में किसान शासकीय कार्यों में कार्यालय समय पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। वहीं 7 मार्च से किसान अपनी फसल उपार्जन केंद्रों में ले जाकर बेच भी सकते है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।