मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से चौरई रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस ट्रक में पिछले मार्च माह में हुए ओपन लाइन सीआरएस और ट्रेन चलाने की अनुमति के बावजूद ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी। मुख्य वजह स्टेट में इलेक्ट्रिफिकेशन का अधूरा काम था। लेकिन छिंदवाड़ा से चौरई के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही इस तरह में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी लिया जा चुका है। शुक्रवार शाम को हुए टायर के अनुसार अब सब कुछ ठीक है। ऐसे में अब सिर्फ इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस होना शेष है, सब कुछ सही रे सही रहता है तो इस माह के अंत तक ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।