मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, करोड़ों रुपए की लागत से कई वर्षों से बनकर तैयार हुई छिंदवाड़ा इतवारी ट्रैक में ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है। राजनीतिक, सामाजिक, वरिष्ठ नागरिकों के संगठन सहित अलग-अलग माध्यमों से छिंदवाड़ा से इतवारी रेलवे स्टेशन के बीच अतिरिक्त ट्रेन या फिर सुबह के समय ट्रेन चला जाने की मांग उठ रही है। परंतु अभी भी रेलवे विभाग द्वारा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।