मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कॉलेज परीक्षाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड को लेकर संसय अब भी बना हुआ है। विश्वविद्यालय ने पेन पेपर मोड़ के लिहाज से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चार जिलों के लीड कॉलेज प्राचार्य से परीक्षा केंद्र व अन्य तैयारियों का फीडबैक भी मांगा है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में कॉलेज विद्यार्थी को जनरल प्रमोशन मिला था। दूसरी लहर में ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद वार्षिक पैटर्न के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं भी आयोजित होना है। उच्च शिक्षा विभाग ने पेपर मोड पर परीक्षाओं का आयोजन की मंशा जताई है। क्लिक ऑडियो सुन सकते हैं।