मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के चलते नमी आने से जिले के कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ने का क्रम जारी है। मंगलवार की शाम ही जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में 20 से 30 मिनट तक बारिश दर्ज की गई। बादलों का डेरा रहने और सर्द हवाओं की मौजूदगी के चलते ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से वेदर सिस्टम सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है ।इसके चलते आगामी 1 सप्ताह तक न्यूनतम तापमान कम रहने एवं वातावरण में रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।