मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 19 नएकोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें से मत्स्य विभाग का एक अधिकारी भी छिंदवाड़ा में संक्रमित पाया गया है। सबसे ज्यादा संक्रमण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड सौंसर में मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि कुल एक्टिव 71 मामले से महज 3 मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष मरीजों को सामान्य लक्षण होने पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। साथ ही दिन में दो बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है। और डॉक्टरों की सलाह भी दी जा रही हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।