मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाले के माध्यम से बता रहे हैं कि पूर्णा के खिलाफ लड़ाई में अब तक जिले में 53 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाया जा चुका है। वही 25 व 26 अगस्त को वैक्सीन के महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले दिन फास्ट डोज और दूसरे दिन सेकंड रोज लगाए जाएंगे। प्रशासन ने इस 2 दिन के महाअभियान में एक लाख 1 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। वही मंगलवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअल वार्ता में महा अभियान की जानकारी देते हुए सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।