प्रकृती के साथ छेड़छाड़ के दुष्प्रभाव कोरोना काल में देखने को मिले - करुणा रघुवंशी पर्यावरणविद .भोपाल से छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी कम्युनिटि मिडिया चैनल पर एक ऐसी शख्सियत रुबरु होकर प्रर्यावरण के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा की अब हमें सम्हलना होगा श्रीमती करुणा रघुवंशी जो की एक दार्शनिक ,पर्यावरणविद व पर्यावरण संबंधी नारी अधिकारवादी ; सामाजिक कार्यकर्ता एवं बकस्वाहा जंगल बचाओ अभियान के प्रणेता है। महिलाओं के सशक्तिकरण ; प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंध ; वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता के द्वारा कार्यक्रम चला रहीं हैं। करुणा रघुवंशी अपने प्रदेश में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती हैं।