मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षा संस्थानों में एनसीसी को एक विषय के रूप में पढ़ाए जाने के लिए मंजूरी दे दी है । स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला और वाणिज्य विषयों की पढ़ाई करने के साथ ही अब छात्र-छात्राएं एनसीसी को भी विषय के रूप में चुन सकेंगे। यूजीसी ने इसे लागू करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिख दिया है। दरअसल नई शिक्षा नीति में एनसीसी को बतौर और शामिल किए जाने की सिफारिश की गई थी। इसके तहत डीजी एनसीसी में यूजीसी को पत्र भेजा था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।