उत्तराखंड से रोहित राणा बताते है कि किस तरह कोरोना से उनके गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। साथ ही वह बताते है कि उनके गांव में अब तक कुल 300 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। रोहित राणा बताते हैं कि उनके गांव में अभी लॉकडौन लगा हुआ है और वह अपने घर से बाहर कही नही निकलते है।