उत्तराखंड से रोहित राणा ने मोबाइल वानी पर प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रम को पसंद किया है, उन्होंने बताया कि मोबाइल वानी पर हमारा मुखिया कैसा हो कर्यक्रम बहुत अच्छा है, मोबाइल वानी में सुनाये जा रहे समाचार और क्रिकेट मैच कार्यक्रम को भी उन्होंने पसंद किया है।