झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से कृष्णानद पाण्डे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि लॉकडाउन लगना ही चाहिए क्यूंकि लोगो का पाप का जो दंड है वह अमीरों को मिलना ही चाहिए लॉकडाउन के रूप में क्यूंकि इसमें जो लोग फंस रहे आमिर लोग उन लोगों का क्या है उनके पास अपना घर अपनी गाड़ी और सब कुछ है दिक्कते तो उनके लिए है जो गरीब है। वह कहते है की जब लॉकडाउन नहीं भी था तब भी दिक्कत गरीबों के लिए ही थी। ये महामारी जो दंड है वह अमीरों के लिए है ताकि ईश्वर इन्हे दंड दे और उनकी जो सोच है की आमिर लोग ही गरीबों के ईश्वर है इस लिए उन्हें दंड से ही पता चलेगा की इस संसार का ईश्वर है