मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि कोरोना काल में राशन वितरण की गड़बड़ी को लेकर बीते सप्ताह से चर्चा में रामाकोना की बहुतायत सोसाइटी की राशन दुकान फिर से चर्चा में है। 2 माह का राशन उपभोक्ताओं को निशुल्क वितरित करना है। लेकिन वितरण करने हेतु रखे गए मजदूर द्वारा उपभोक्ताओं से इस राशि का वसूलने का मामला उजागर हुआ है। तो प्रबंधक ने इसे वितरण की गलती होना बताकर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।जनपद सदस्य ने मांगी जानकारी राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर जनपद सदस्य सुमन दिनकर पातुरकर ने शुक्रवार को समिति प्रबंधक को पत्र देकर चार बिंदुओं की पर जानकारी मांगी है। इसमें 22 अप्रैल तक कितने हितग्राहियों को राशन लेकर राशन वितरित किया गया। रामाकोना की राशन दुकान में कितने विक्रेता नियुक्त किए गए हैं। निशुल्क राशन को राशि लेकर राशन दिए । हितग्राही को क्या उपकरण राशि लौटाई जाएगी।