मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसके बाद इन शिक्षकों का रिजल्ट तिमाही और छह माही की परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया करना है। इसके लिए विभाग ने 5 मई तक का समय दिया है। रिजल्ट तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को फॉर्मेट भी भेजा गया है। जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाना है। शिक्षकों की मानें तो तिमाही और छमाही के रिजल्ट की जानकारी है। और नए फॉर्मेट के आधार पर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट समय पर तैयार कर लिया जाएगा।