एक खास मुलाकात में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार समिति के लोधिखेडा मंडल उपाध्यक्ष अमित डुमने ने अपनी आपबीती बताई छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर और शासकीय सिविल अस्पताल सौसर की लापरवाही उजागर की । आपने बताया की उन्हें जब तकलीफ हुई और कोराना के सिमटन नजर आने लगे तो उन्होंने 7अप्रेल को सौसर सिविल अस्पताल में जांच करवाई जांच रिपोर्ट न मिलने और तकलीफ बढ़ने पर उन्होंने सावनेर में जांच कर इलाज किया और 14 दिन तक घर पर रहे कोविड-19के सभी नियमों का पालन भी किया और चौदह दिन बाद शासकीय सिविल अस्पताल सौसर की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई । इसके लिए उन्होंने सिविल अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही बताई ।