पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ी शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। एक बार फिर वैसे ही हालात बने हुए हैं। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब पढ़ाई के अलावा खेलकूद की गतिविधियों को भी ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने फिट इडिया मूवमेट अभियान के अंतर्गत कैलेंडर के अनुसार माह मार्च और अप्रैल में दौड़, चलन प्रतियोगिता व माह मई- जून में योग, प्राणायाम, मेडिटेशन आदि गतिविधियां संचालित की जानी थी।