जिले में पिछले के दिनों में हो रहे लगातार मौसम में परिवर्तन के बाद तापमान में भी कमी आए हैं । और इसी के कारण तेंदूपत्ता के उत्पादन में असर पड़ सकता है । जानकारों की मानें तो शाखकर्तन के 45 दिन के भीतर तेंदूपत्ते का उत्पादन अच्छा होता है ।लेकिन इसके लिए तापमान की आवश्यकता होती है। दूसरी और पिछले 4 दिनों में जिले में मौसम में हो रहे बदलाव और तापमान में कमी आए हैं ।