छिन्दवाडा से चौरई के बीच गेज कन्वर्जन के बाद शनिवार को हुए सीआरएस के अगले ही दिन इस ट्रेक को ओके बता कर अनुमति प्रदान की गई है। यह पहला मौका है, जब कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के एक दिन बाद ट्रेन को चलाए जाने की अनुमति मिल गई है। सीआरएस ने छिंदवाड़ा से चौरई के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति मिल गई है। इस स्वीकृति के बाद जब भी रेलवे बोर्ड पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने की अनुमति देता है, तो छिंदवाड़ा से दिल्ली, भोपाल ,इंदौर, नागपुर के बाद चौरई तक ट्रेन चलाना शुरु हो जाएगी।