जिले में उत्तर भारत में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ वह दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश पर बने ऊपरी हवाओं के चक्रवात के कारण वातावरण में लगातार नमी बनी हुई है। इससे जिले के कई हिस्सों में शाम के बाद बादलों की आवाजाही तेज होने एवं गरज चमक के साथ बारिश होने की घटनाएं बढ़ गई है। हालांकि रविवार को दिनभर धूप खिलने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहा इस दौरान शाम से देर रात तक बादल छाए रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से राहत की संभावना है। आगामी 25 मार्च के बाद मिल सकती है इसी बीच बादलों की आवाजाही बने रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना भी है।