जिलेभर में हुए मौसम में परिवर्तन के बाद पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखने को मिला है। शुक्रवार रात तक कई स्थानों पर रुक-रुक कर हुई। बारिश ने हवा में ठंडक घोल दी है ।वहीं तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आई है। लगातार हो रही बारिश ने जिले के किसानों की चिंता भी निरंतर बढ़ा दी है। खेतों में पक चुकी गेहूं और चने की फसल को बारिश से खासा नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं चौरई मंडी में खुले रहे गेहू बारिश में भीगने से किसानों और व्यापारियों की नुकसान भी हुआ है। इधर मौसम विज्ञान ने जिले में शनिवार शाम के बाद बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई है।