उत्तराखंड राज्य से सत्यम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है,कि मेरा मुखिया कैसा हो कड़ी संख्या 06 को सुनने के बाद उन्होंने जाना कि गाँव में एक पंचायत समिति होना बहुत जरुरी है क्यूंकि वह बहुत लाभकारी है। पंचायत समिति होना अर्थात गाँव में एक जुटता होना है ,गाँव की कमियों को आपस में बात कर आगे पहुँचाना सरकार तक पहुँचाना एवं पंचायत समिति द्वारा गाँव का विकाश कराना