जिले में पीडीएस योजनाओं के तहत राशन वितरण के लिए मिलने वाले गेहूं का आवंटन इस माह भी 25 प्रतिशत तक काम मिला है। राशन दुकानों में गेहूं कमाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि अब तक राशन का वितरण जिले में शुरू नहीं हो पाया है। और दो-तीन दिनों तक वितरण शुरू होने की उम्मीद भी नहीं है। राशन वितरण की व्यवस्था हर माह बिगड़ रही है। फरवरी में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राशन का वितरण 16 फरवरी के बाद शुरू हुआ, और इस माह 5 दिन बीतने के बाद भी राशन वितरण शुरू नहीं हो पाया है।