मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है ,कि जिले में फरवरी माह में जल संकट के हालात निर्मित हो रहे हैं। कार्य योजना तैयार करने के पहले प्रशासन ने सभी 17 निकायों की रिपोर्ट तलब की है। इसमें से 6 नगरीय निकाय ऐसे मिले हैं। जहां गर्मी की शुरुआत से ही जल संकट गहराने लगा है। यह व्यवस्था बनाने अधिकारियों को 1 दिन के अंतराल के पश्चात पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। शहरी विकास अभिकरण के पास आई रिपोर्ट में जिले के जुन्नारदेव, चांदामेटा ,हर्रई ,बडकाकुही, न्यूटनचीखली और बिछुआ में अभी जल संकट गहराया हुआ है। जबकि अभी मार्च,अप्रैल, मई और जून की भीषण गर्मी का सामना करना शेष है।