मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के कारण कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। और इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में आपदा प्रबंधक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा कर उनकी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही कोई लापरवाही बरतते हैं तो उन पर जुर्माना भरना होगा। वही महाराष्ट्र से लगी सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट लगा दिए गए हैं, और जो भी व्यक्ति आना चाहता है। उसे आरटी पीसीआर की हुई जांच रिपोर्ट साथ में लाना होगा चेक पोस्ट पर चेक करने के पश्चात उसे आने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही महादेव मेले को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है।