जिले में सरकारी स्कूलों में आंगनबाड़ियों में नल कनेक्शन देने से लेकर किचन व टॉयलेट तक पानी पहुंचाने के लिए पीएचई विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वहीं अधिकांश योजनाओं के टेंडर भी जारी कर दिए जा चुके हैं। जल्द ही पानी के लिए मोहताज इन स्कूलों व आंगनबाड़ियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। जानकारी के अनुसार जिले में 2 हजार 338 स्कूल व 1 हजार 568 आंगनवाड़ी में अब तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी।