मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2020 21 के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बीते माह से चल रही है। और इसको लेकर 20 फरवरी अंतिम तारीख तय की गई थी। लेकिन कई किसान इस रवि विपणन के लिए छूट रहे थे और कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कई किसान परेशान भी थे। लेकिन राज्य सरकार ने इस तारीख को बढ़ाकर 25 फरवरी कर दिया गया है । इसी के साथ किसानों को कोई समस्या ना हो इसी को देखते हुए इस तारीख को बढ़ाया गया है। जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों उपार्जन के लिए 98 पंजीयन संस्थाओं द्वारा पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।