मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे हैं,कि जिले में गेहूं पंजीयन के लिए 20 फरवरी आखिरी तारीख निर्धारित की गई है, बुधवार को लगभग 13 दिन बाद पंजीयन केंद्र के ताले खुले हैं। लेकिन सर्वर दिन रुलाता रहा है ।अब केवल 3 दिन बचे हजारों किसानों का पंजीयन से रह गए हैं। जिले में 25 जनवरी से गेहूं पंजीयन शुरू किया गया है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 4 फरवरी के बाद किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। तब तक केवल 13 हजार किसानों का पंजीयन हुआ था। बुधवार से दोबारा पंजीयन शुरू किया गया है, लेकिन बुधवार दिन भर सर्वर में आ रही खामियों के चलते किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। यह स्थिति आगामी 2 - 3 दिनों तक बनी रहे तो किसानों का पंजीयन से वंचित रह जाएगे ।