मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने शहर में कई जगहो पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों और चालकों की जांच की जा रही है। इसी के साथ यातायात पुलिस ने जांच के दौरान कुल 130 वाहन चालकों के चालान काटे। डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़कों पर चेक पोस्ट लगाए हैं। चेकिंग के दौरान 92 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट न लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई है ।इसके अलावा पांच बुलेट वाहन जप्त किए गए हैं ,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 2 लोगों पर कार्रवाई की गई है।