जिले में स्वास्थ्य को महत्व देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को टीके के प्रथम चरण की शुरुआत जिले में हुई है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने टीका लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसी के साथ जिले के 11 विभागों के 1 हजार 761 को टीके लगाए गए हैं। शासन के निर्देश पर सोमवार को अन्य विभाग के वर्कर को टीके लगाने की शुरुआत जिले के 11 केंद्रों में की गई है, मेडिकल कॉलेज इसके साथ ही किया गया।