मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है है कि जिले में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी एवं लाइन लॉस से बचने के लिए अब स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना को जिले में पहले व्यवसायिक मीटर को बदलना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही दो अन्य नगरीय क्षेत्रों का चयन किया गया है । विद्युत कंपनी घरेलू बिजली बिलों में आए दिन आने वाले रीडिंग की शिकायतों को दूर करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर काम कर रहा है।