पिछले कई महीनों से छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन नहीं चल रही है। यहां पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कई बार पैसेंजर ट्रेनों को नियमित चलने जाने की मांग उठ चुकी है। लेकिन अब तक रेलवे अधिकारियों की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नतीजन पिछले 8 माह से सिर्फ मालगाड़ी और स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से चल रही है, हालांकि रेलवे अधिकारियों की मानें तो छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाई जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं ।जानकारी के अनुसार जनवरी के दूसरे सप्ताह में पैसेंजर ट्रेन चलने की निर्देश मिल सकते हैं।