जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल शुरू हो गए हैं। कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए मोहल्ला क्लास और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है। शासन के निर्देश पर चल रही इन कक्षाओं में लापरवाही बरतने वालों शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री सौरव कुमार सुमन ने ऐसी लापरवाही बीआरसी और अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।