जिले में बुधवार को सिलसिला से जारी रिपोर्ट में पांच नैकुराना संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं राहत की बात यह है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 15 मरीज स्वस्थ होकर जिला अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें घर भेज दिया गया है। नए संक्रमितो को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 210 तक पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ्य होने वालों की संख्या में 2 हजार 084 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए संक्रमित में हर्रई, सौंसर से 2-2 और एक शहरी क्षेत्र का मरीज शामिल है।