अमरवाड़ा - पूरे जिले में किसान रबी सीजन की फसलें लगाने की तैयारी कर रहा है । जिले में गेहूं , चना , मटर और सब्जियां प्रमुखता से लगाई जाती हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं है और वे पानी किराये से लेते हैं या फिर बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेकर पानी सिंचाई की व्यवस्था करते हैं । साथ ही स्थति को देखते हुए बिजली विभाग रबी फसलों के लिए सिंचाई हेतु अस्थाई बिजली कनेक्शन देने की तैयारी कर रहा है ।। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक किसान द्वारा टीसी कनेक्शन की माँग पर तुरन्त कनेक्शन देने की व्यवस्था बनाई जा रही है। वहीं सरकार द्वारा किसानों के लिए ट्रांसफार्मर एवं पंप के लिए कनेक्शन लेने पर छूट की योजना भी चलाई जा रही है ।