हरिसिंह गौर सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पोर्टल जल्द बंद होने से जिले के सैकड़ों स्टूडेंट मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश से वंचित रह गए हैं। कॉलेज प्रबंधक के जरिए स्टूडेंट ने खाली सीटों पर प्रवेश के लिए एक और मौका देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सागर विश्वविद्यालय से संबंधित जिले के छह कॉलेज संचालित है, सागर विश्वविद्यालय ने अपने पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 27 अक्टूबर को ही पोर्टल बंद कर दिया था। जबकि उसके बाद अन्य यूनिवर्सिटी ने एटीकेटी के रिजल्ट घोषित किए हैं। ऐसे में रिजल्ट आने के पहले ही सागर विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बंद होने से स्टूडेंट अपने मनपसंद सब्जेक्ट में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं।